क्रिस गेल के अनुसार विराट कोहली को टक्कर देगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

Updated: Wed, Sep 07 2016 16:43 IST

7 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लंबे समय से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और मौजूदा समय में उनकी टक्कर का कोई खिलाड़ी नहीं है। लेकिन वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का मानना है भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज केएल राहुल आने वाले समय में विराट कोहली के लिए चुनौती बनेंगे।  क्योंकि राहुल अपने खेल और फिटनेस पर बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

तमिलनाडु प्रीमियर लीग को प्रमोट करने चेन्नई पहुंचे क्रिस गेल ने कहा कि 'राहुल इस समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रन बना रहे हैं। वे भविष्य के बड़े खिलाड़ी हैं। वे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लिए चुनौती के रूप में उभर सकते हैं औऱ वह अपनी फिटनेस पर बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

वह एक महान खिलाड़ी बन सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें लगातार फिटनेस और खेल में सुधार करते रहना होगा। PHOTOS: देखें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर, आप भी हो जाएंगे दीवाने

विराट कोहली, क्रिस गेल औऱ केएल राहुल आईपीएल में रॉयस चैलेंजर्स बेंगलौर के लिए एक साथ खेलते हैं। PICS: ये हैं क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की खूबसूरत वाइफ

इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह टेस्ट मैचों में वापसी कर सकते हैं और इसे लेकर उनकी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत भी चल रही है। गेल पिछले दो साल से वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें