T-20 वर्ल्ड कप से पहले कोच ने दिया अपनी टीम को झटका, छोड़ दिया जिम्बाब्वे टीम का साथ

Updated: Sat, Oct 08 2022 12:54 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है और सभी टीमें बड़े टूर्नामेंट के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं। जिम्बाब्वे भी टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा है, लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उन्हें एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टीम के बैटिंग कोच लांस क्लूजनर ने टूर्नामेंट से पहले अपने पद को छोड़ने का फैसला करते हुए जिम्बाब्वे बोर्ड को इस्तीफा सौंप दिया है।

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने खुद बैटिंग कोच लांस क्लूजनर के पद छोड़ने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा की, 'लांस क्लूजनर तुरंत प्रभाव से जिम्बाब्वे क्रिकेट के बैटिंग कोच का पद छोड़ रहे हैं और दोनों के बीच(कोच और बोर्ड) इसे लेकर आपसी सहमति हो गई है। उनके एजेंट के मुताबिक, क्लूजनर ने विश्व भर में पेशेवर जिम्मेदारियों को निभाने की इच्छा के कारण ये फैसला लिया गया है, जिसके कारण राष्ट्रीय टीम के साथ उनकी जिम्मेदारियों पर असर पड़ेगा।'

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को आयरलैंड के साथ होने वाला है। इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में जिम्बाब्वे को ग्रुप बी में रखा गया है। ग्रुप बी में जिम्बाब्वे के अलावा आयरलैंड, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड मौजूद है। ग्रुप ए में नामीबिया, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका और नीदरलैंड्स आपस में भिड़ती नज़र आएगी।

Also Read: Live Cricket Scorecard

जिम्बाब्वे टीम : क्रेग एर्विन(कप्तान), इनोसेंट काइया, केविन कसुज़ा, मिल्टन शुम्बा, ब्रैड इवांस, रयान बर्ल, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, टोनी मुनयोंगा, वेस्ले मधेवी, क्लाइव मदांडे, रेगिस चकाब्वा(विकेटकीपर), तडिवनाशे मरुमनि(विकेटकीपर), ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तनाका चिवंगा, तेंडई चतारा, विक्टर नेयुची, वेलिंगटन मसकदज़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें