पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी से मैंने काफी कुछ सीखा : विराट कोहली

Updated: Mon, Feb 29 2016 12:27 IST

मीरपुर, 29 फरवरी | भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को एशिया कप के तहत खेली गई 49 रनों की पारी से उन्होंने काफी कुछ सीखा है। कोहली ने कहा कि उस मैच जिताउ पारी से उन्होंने सीखा कि कठिन हालात में एक पारी को कैसे संवारा जाता है।

कोहली ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, "इस तह की पिचों पर खेलना मेरे लिए काफी अच्छा अनुभव रहा। मैंने इस पारी से सीखा कि कठिन हालात में एक पारी को कैसे संवारा जाता है। इससे बेहतर सीख और कुछ नहीं हो सकती। मेरे लिए वह निश्चित तौर पर एक चुनौतीपूर्ण पारी थी।"

भारत ने 84 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 गेदों पर सात चौकों की मदद से 49 रन बनाए। इस पारी के दौरान कोहली ने युवराज सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़े थे। कोहली और युवराज ने ऐसे समय में मैच जिताउ साझेदारी की थी, जब भारत ने मात्र 8 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कोहली मैन ऑफ द मैच बने थे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें