दिलीप ट्राफ्री: हिटमैन और गब्बर का फाइनल में दिखेगा कमाल, कोहली बाहर

Updated: Wed, Sep 07 2016 21:38 IST

नई दिल्ली, 7 सितम्बर (CRICKETNMORE): इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच 10 से 14 सितंबर के बीच होने वाले दिलीप ट्राफी के फाइनल मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं, रोहित शर्मा, शिखर धवन और रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। धवन को इंडिया रेड में और रोहित एवं जडेजा को इंडिया ब्लू टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड, अफगानिस्तान सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का एलान, तीन नए खिलाड़ी शामिल।

भारत को 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इसी श्रृंखला को ध्यान में रखकर कोहली को आराम दिया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा है, "अखिल भारतीय चयन समिति ने 10 से 14 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होने वाले दिलीप ट्राफी के फाइनल मैच के लिए इंडिया रेड और इंडिया ब्लू टीमों की घोषणा कर दी है।"

बयान में कहा गया है, "आने वाले सत्र को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन से चर्चा करने के बाद ही टीमों में बदलाव किए गए।" VIRAL हुई एमएस धोनी और वाइफ साक्षी की ये रोमांटिक तस्वीर! 

इंडिया रेड की कमान युवराज सिंह के हाथों में हैं। वहीं, सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इंडिया ब्लू के कप्तान होंगे।

टीम : 

इंडिया रेड :- युवराज सिंह (कप्तान), अभिनव मुकुंद, शिखर धवन, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत सिंह मान, अंकुर बैंस (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षय वाघारे, कुलदीप यादव, अमित मिश्रा, नाथू सिंह, अनुरीत सिंह, ईश्वर पांडेय, नितीश राणा, प्रदीप सांगवान।

इंडिया ब्लू:- गौतम गंभीर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, सिद्धेष लाड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), परवेज रसूल, सूर्यकुमार यादव, कर्ण शर्मा, रवींद्र जडेजा, मोहित शर्मा, पंकज सिंह, अभिमन्यु सिंह, शेल्डन जैक्सन, हनुमा विहारी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें