सचिन का मेरे परफॉर्मेंस को देखकर खुश होना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल: कोहली

Updated: Tue, Mar 22 2016 15:15 IST

22 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में विराट कोहली ने अकेले दम पर भारत को जीत दिला दी। विराट कोहली ने नाबाद 55 रन की पारी खेली थी जिसकी वजह से भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया। लेकिन उस मैच में जहां क्रिकेट प्रशंसकों के लिए सबसे खुशी वाली पल वो थी जब कोहली ने हाफ सेंचुरी जमाते ही दर्शक दिर्घा में बैठे सचिन तेंदुलकर का झुक कर अभिवादन किया था।

इसके साथ ही कोहली के द्वारा किया यह अभिवादन सचिन तेंदुलकर को काफी रास आया था जिसके लिए सचिन ने अपने ट्विटर पर भारतीय टीम और कोहली के लिए मैसेज भी छोड़ा था.

एक हालिया साक्षात्कार में कोहली ने इस बाबत खुलासा किया कि “

मैनें सचिन के लिए ऐसा इसलिए किया क्योंकि तेंदुलकर भारत के लिए ऐसा 22 साल से करते आए थे, मेरे लिए ये बेहद ही गर्व की बात थी कि सचिन मेरे परफॉर्मेंस पर उसी तरह से अपनी भावनाएं दिखा रहे थे जैसा क्रिकेट प्रेमी सचिन के लिए हमेशा करते आए। मैने सचिन तेदुलकर को देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरु किया था। मेरे लिए मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा और गर्व करने वाली बात और क्या हो सकती है कि मेरे परफॉर्मेंस का सचिन लुफ्त उठा रहे हैं। “

भारत की टीम वर्ल्ड टी- 20 में इस समय अपने खेले 2 मैचों में 1 जीत के साथ ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 23 मार्च को बेंगलुरु में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा तो वहीं 27 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  मोहाली में भारत को खेलना है। यानि भारत के बचे 2 मैच बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें