कोलकाता ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, गौतम गंभीर बने जीत के हीरो

Updated: Mon, Apr 20 2015 18:11 IST

20 अप्रैल/नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । कप्तान गौतम गंभीर के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी के घरेलू मैदान फिरोज शाह कोटला पर 6 विकेट से मात दे दी। कोलकाता ने 11 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर जीत के 147 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।  

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरूआत बेहद ही खराब रही और दूसरे ओवर में ही मोर्ने मोर्कल ने मयंक अग्रवाल को 1 रन पर पवेलियन की राह दिखाकर दिल्ली को पहला झटका दिया। दिल्ली का स्कोर जब 22 रन था तभी सनील नरायन ने दिल्ली के कप्तान जेपी डुमिनी को आउट कर दिल्ली को जबरदस्त झटका दिया। जेपी डुमिनी केवल 5 रन ही बना पाए। मैच में युवराज सिंह भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 21 रन बनाकर पियूष चावला की गेंद पर चकमा खाकर स्टंप आउट हो गए। युवराज के आउट होते ही दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई औऱ 103 रन के अंदर दिल्ली की आधी टीम पवेलियन पहुंच गई। अंतिम समय में ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्थुज ने दिल्ली की पारी को संभालते हुए कुछ बड़े स्ट्रोक लगाए और 2 छक्के औऱ 1 चौके की सहायता से 21 गेंद पर 28 रनों की उपयोगी पारी खेली। दिल्ली के तरफ से ओपनर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 31 रन  की पारी खेली तो वहीं मनोज तिवारी ने भी कुछ हद तक पारी को संभाला और 32 रन का योगदान दिया। जिसकी बदौलत दिल्ली का स्कोर 8 विकेट पर 146 तक पहुंचा।  कोलकाता के तरफ से तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। मोर्ने मोर्कल और पीयूष चावला को भी 2- 2 विकेट मिला तो वहीं  रहस्यमयी स्पिनर सुनील नरायन को 1 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें