अांद्रे रसेल का चला जादू,कोलाकाता ने पंजाब को 4 विकेट से हराया

Updated: Sat, Apr 18 2015 17:55 IST

पुणे/18 अप्रैल (CRICKETNMORE) ।  आंद्रे रसेल के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। एक समय बड़ी मुश्किल में दिखाई दे रही कोलकाता की टीम ने शानदार वापसी करी और 2.1 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। इस सीजन में खेले गए कोलकाता के तीन मैचों में यह उसकी दूसरी जीत है। कोलकाता की जीत के हीरो रहे आंद्रे रसेल ने 36 गेदों में बेहतरीन 66 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौकों और 2 छक्के शामिल थे। रसेल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।   

155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और उसके शीर्ष बल्लेबाजी क्रम ने किंग्स इलेवन पंजाब के युवा गेंदबाज संदीप शर्म के आगे घुटने टेक दिए। कोलकाता के बल्लेबाज कुल 60 के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए और टीम मुश्किल में फस गई।  इसके बाद आंद्रे रसेल औऱ युसूफ पठान ने मिलकर को परेशानी से निकाला और छठे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 95 रन की साझेदारी करी औऱ टीम को जीत दिलाई। आंद्रे रसेल को आउट कर जॉनसन ने पंजाब को राहत दी लेकिन तब तक जीत कोलकाता के पाले में जा चुकी थी। विस्फोटक स्वभाव के बल्लेबाज युसूफ पठान ने अपनी शैली के विपरीत 24 गेंदों में नाबाद 28 रन की पारी खेली और एक छोर पर खड़े होकर रसेल का साथ निभाते रहे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें