'लोग सोचते हैं कि भाई ये अभी तक क्यों खेल रहा है', अपने जवाब से भज्जी ने कराई आलोचकों की बोलती बंद
आईपीएल 2021 में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कोलकाता नाइटराईडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं लेकिन आगामी सीज़न की शुरुआत से पहले भज्जी ने उन आलोचकों को जवाब देने की कोशिश की है जो उनकी बढ़ती उम्र को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं।
भज्जी इस समय 40 साल के हो चुके हैं लेकिन उनका मानना है कि वो अभी भी क्रिकेट खेल सकते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हें खेलना चाहिए और उन्हें बाहर से लोग क्या कहते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
इस ऑफ स्पिनर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'कई लोग सोचते हैं कि भाई ये क्यों खेल रहा है ? अरे भाई, ये उनकी सोच है मेरी नहीं। मेरी सोच ये है कि अभी मैं खेल सकता हूं और तो मैं खेलूंगा। मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। मेरा सकसद सिर्फ अच्छा खेलना है और अपने खेल का आनंद लेना है।'
आगे बोलते हुए हरभजन ने कहा, 'मैंने अपने लिए खुद मापदंड तय किए हुए हैं और अगर मैं उन पर खरा नहीं उतरता हूं तो मैं किसी और को नहीं बल्कि खुद को ही कसूरवार कहूंगा। मैं अभी 20 साल का नहीं हूं और उस तरह से ट्रेनिंग भी नहीं कर सकता हूं। लेकिन अभी भी मेरे अंदर क्रिकेट ज़िंदा है।'