केकेआर की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी इस रणनीति के तहत, आ गया इस दिग्गज का बयान
कोलकाता, 14 मई | कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कैलिस ने सोमवार को कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में टीम की किस्मत टीम के हाथों में ही है। कोलकाता के दो मैच बचे हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए उसे दोनों मैचों में जीत की हर हाल में जरूरत है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कोलकाता की टीम इस समय 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। मंगलवार को कोलकाता का सामना अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा। राजस्थान के भी इस समय 12 अंक हैं, लेकिन वह नेट रन रेट के मामले में कोलकाता से पीछे है।
मैच से पहले कैलिस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "किस्मत अभी भी हमारे हाथों में है। अगर हम दो मैचों में अच्छी क्रिकेट खेलते हैं तो हम प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। हमारा ध्यान इसी पर है। हम एक बार में एक मैच पर ही ध्यान दे रहे हैं। बाकी के मैचों में क्या होगा इसकी हमें चिंता नहीं है।" कोलकाता के अलावा पांच अन्य टीमें भी प्लेऑफ की दौड़ में हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी से जब रन रेट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि हमें रन रेट की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और हम दो मैच जीतते हुए प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। यह हमारा दिमाग में है, लेकिन निश्चित तौर पर हम इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हम मैच में जाते हैं तो हमारी प्राथमिकता जीत होती है।"