IPL 10: KKR ने टी-20 क्रिकेट में बनाया WORLD RECORD, आजतक कोई टीम नहीं कर सकी ऐसा

Updated: Sat, Apr 08 2017 10:54 IST

8 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2017 के तीसरे मुकाबले में क्रिस लिन और गौतम गंभीर की बेहतरीन पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात लॉयंस को 10 विकेट से रौंदा दिया।  इस शानदार जीत के साथ केकेआर की टीम ने टी-20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया।

जीत के लिए मिले 184 रन के लक्ष्य को कोलकाता ने बिना कोई विकेट खोए 31 गेंद बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। इसके साथ ही केकेआर ने टी 20 क्रिकेट के इतिहास में बिना कोई विकेट गवाये सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

इससे पहले ये रिकॉर्ड पर्थ स्कॉचर्स के नाम था, जिसने बिग बैश लीग 2015 में मेलबर्न रैनेगाड्स के खिलाफ जीत का लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट खोए 171 रन बनाए थे। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इसके अलावा लिन औऱ गंभीर ने आईपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 184 रन जोड़े। इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान के नाम था। इन दोनों ने आईपीएल 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ पहले विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की थी। 

लिन ने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में कोलकाता की तरफ दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था। यह आईपीएल में कोलकाता की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इससे पहले यह रिकार्ड गंभीर और जैक कालिस के नाम था जिन्होंने 2011 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी की थी।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें