आईपीएल 2017: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राइडिंग पुणे सुपरजाइंट्स, 41वां मैच (अपडेट्स)

Updated: Wed, May 03 2017 19:50 IST
आईपीएल 2017 ()

कोलकाता, 3 मई (CRICKETNMORE): राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 41वें मैच में बुधवार को ईडन गरडस स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता की टीम इस संस्करण में बेहतरीन फॉर्म में है और आठ टीमों की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। उसकी कोशिश प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होगी। OMG: चैंपियंस ट्रॉफी के लिेए आईसीसी ने लिया ये फैसला, कर दी गई घोषणा

Indian Twenty20 League, 2017

   KOL   V/S   PNE  

41st match - Kolkata v Pune

Wed May 03 20:00 IST

Scorecard | Commentary

वहीं अच्छी शुरुआत के बाद राह भटकी पुणे ने अच्छी वापसी की है और उसके भी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना प्रबल हैं।

पुणे ने इस मैच में अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। रॉबिन उथप्पा चोटिल हैं। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

टीम : 

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और इमरान ताहिर।

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनिल नरेन, सूर्यकुमार यादव, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, युसूफ पठान, कोलिन डी ग्रांडहोमे, क्रिस वोक्स, नाथन कल्टर नाइल, कुलदीप यादव और उमेश यादव।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें