हार्दिक पांड्या औऱ क्रुणाल पांड्या ने अपने दोस्त कीरोन पोलार्ड के लिए की ऐसी मेहमाननवाजी, देखिए

Updated: Tue, Nov 13 2018 18:29 IST
Twitter

13 नवंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खत्म हो चुकी है और अब वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने देश रवाना हो गए हैं। आपको बता दें कि अपने देश रवाना होने से पहले कीरोन पोलार्ड ने अपने दोस्त हार्दिक पांड्या से मुलाकात की। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

कीरोन पोलार्ड ने हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ समय बितााय औऱ उनके घर पर जाकर डिनर भी किया। हार्दिक पांड्या ने अपने ट्विटर पर कीरोन पोलार्ड के साथ फोटो पोस्ट की है।

भारत की टीम ने टी-20 सीरीज को 3- 0 से जीतकर अपने नाम कर लिया। पूरे टी20 सीरीज में पोलार्ड का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा।

गौरतलब है कि क्रुणाल पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टी20 टीम में डेब्यू किया था। हार्दिक पांड्या अभी भी अपने चोट को ठीक करने में लगे हुए हैं। एशिया कप के दौरान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते वक्त चोट खा बैठे थे जिसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं।

अब भारत की टीम 21 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी-20 मैच एडिलेड में खेलेगी। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेलना है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें