साहा के कवर के तौर पर इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, बतौर विकेटकीपर कर चुका है 301 शिकार

Updated: Thu, May 20 2021 22:49 IST
Image Source: Google

आंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत अनुभवी रिद्धिमान साहा के कवर के तौर पर भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं। विकेटकीपर साहा हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं और वह अपने घर कोलकाता लौट गए हैं।

हालांकि साहा को 24 मई को मुंबई में बायो बबल में टीम के साथ जुड़ना है और इसके एक सप्ताह बाद टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भरत को स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है।

आंध्र क्रिकेट संघ से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, "हां, भरत को स्टैंडबाई के रूप में चुना गया है। लेकिन वह तभी इंग्लैंड जा सकते हैं जब बीसीसीआई इस बारे में कोई बयान जारी करेगी।" भरत ने अब तक 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 4283 रन बनाए हैं और उन्होंने विकेट के पीछे 301 शिकार किए हैं।

क्रिकइंफो के मुताबिक, 27 साल के आंध्र के विकेटकीपर मुंबई पहुंच चुके हैं। वह इंडिया-ए टीम के साथ नियमित रूप से बने हुए हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत के स्टैंडबाई भी थे। भरत इससे पहले नवंबर 2019 और जनवरी 2020 में कवर के तौर पर भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें