चाइनामैन कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, ये कारनमा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने
1 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के चाइमामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वन डे मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कुलदीप टीम इंडिया के इतिहास के ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने पहले दो वन डे मैचों में तीन-तीन विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ही भारत के लिए वन डे में ये कारनाम कर पाए थे। चावला ने 2007 में अपने पहले दो मैचों में लगातार तीन-तीन विकेट हासिल किए थे। PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 41 रन देकर रोस्टन चेस (2), जेसन मोहम्मद (40) और रोवमैन पावेल का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया।
इस मैच में टॉस जीतकर विंडीज ने गेंदबाजी चुनी और भारत की मजबूत बल्लेबाजी को 50 ओवरों में चार विकेट पर 251 रनों से आगे नहीं जाने दिया। इसके बाद भारत ने मेजबान टीम को 158 रनों पर ही समेट कर 93 रनों से जीत दर्ज की।