फाइनल खेलने और अंपायरिंग करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति होंगे कुमार धर्मसेना

Updated: Sat, Mar 28 2015 06:24 IST

नई दिल्ली, 28 मार्च (CRICKETNMORE) । श्रीलंका के कुमार धर्मसेना ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में मैदानी अंपायरिंग के साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड बना जाएंगे। धर्मसेना फाइनल खेलने और अंपायरिंग करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति होंगे। धर्मसेना 1996 में वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंकाई टीम के सदस्य थे। उस वक्त श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप हासिल किया था। ऐसे में धर्मसेना का यह रिकॉर्ड अपने आप में काफी खास बना जाएगा।

वैसे धर्मसेना की वर्ल्ड कप फाइनल में अंपायर के ‍रूप ‍में नियुक्ति को इसलिए आश्चर्य के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि धर्मसेना इस वर्ल्ड कप में बड़ी गलती कर चुके हैं। उनकी गलती की वजह से इंग्लैंड के जेम्स टेलर को अपने शतक से दो रन से चूकना पड़ा था। साउथ अफ्रीका के मरायस इरासमस थर्ड अंपायर और इंग्लैंड के इयान गाउल्ड रिजर्व अंपायर होंगे। आईसीसी के सबसे सीनियर मैच रैफरी श्रीलंका के रंजन मदुगले इस खिताबी मुकाबले के मैच रैफरी होंगे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें