400 वन डे खेलने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने संगकारा

Updated: Thu, Feb 26 2015 05:58 IST

नई दिल्ली, 26 फरवरी (CRICKETNMORE) । ग्रुप ‘ए’ में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में आज उतरते ही श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा 400 वन डे खेलने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए।

इस विशिष्ट समूह में शामिल होने वाले वे तीसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं। इस समूह में सचिन तेंदुलकर (भारत), सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने और अब कुमार संगकारा (तीनों श्रीलंका) शामिल हैं।

तेंदुलकर ने 463 वन डे मैचों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए। जिनमें 49 शतक शामिल है। जयसूर्या ने 445 वन डे मैचों में 28 शतकों की मदद से 13430 रन बनाए। जयवर्धने का यह 444वां मैच है और वे दूसरे स्थान पर चल रहे जयसूर्या से मात्र 1 मैच पीछे हैं। वे इस वर्ल्ड कप में जयसूर्या को पीछे छोड़ देंगे। संगकारा का यह 400वां मैच है। इस मैच से पहले उन्होंने 399 मैचों में 21 शतकों की मदद से 13739 रन बनाए थे।

ऐजंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें