स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक लगाकर संगाकारा ने 26 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा

Updated: Wed, Mar 11 2015 09:46 IST

नई दिल्ली, 11 मार्च (CRICKETNMORE)  । श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने आज स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में लगातार चौथा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड बनाये। संगाकारा ने आज लगाये शतक के साथ ही अलग-अलग मामलों में 26 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।
 

⇒ छः बल्लेबाजों का तोड़ा रिकॉर्ड

संगाकारा से पहले लगातार 3 शतक साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक, हर्शेल गिब्स व एबी डीविलियर्स, पाकिस्तान के जहीर अब्बास और सईद अनवर और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर लगा चुके हैं।

⇒ वर्ल्ड कप में लगातार शतक के मामले में तीन बल्लेबाजों का तोड़ा रिकॉर्ड

संगाकारा एक वर्ल्डकप में चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने मार्क वॉ (1996), सौरव गांगुली (2003) और मैथ्यू हेडन (2007) के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने इससे पहले एक टूर्नमेंट में तीन-तीन शतक बनाये थे।
एक सीरीज में शतक लगाने के मामले में सत्रह खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा।

⇒ एक सीरीज में शतक लगाने के मामले में सत्रह खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा

यही नहीं, यह पहला मौका है, जबकि किसी वन डे सीरीज या टूर्नामेंट में कोई बल्लेबाज चार शतक बनाने में सफल रहा। इससे पहले 17 मौकों पर किसी एक वन डे सीरीज या टूर्नामेंट में बल्लेबाजों ने तीन-तीन शतक लगाए थे । संगाकारा अब इन सबसे भी आगे आ गए हैं।

⇒ चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा शतक

संगाकारा ने बुधवार को अपने करियर की 25वीं शतक बनाई। वन डे में उनसे ज्यादा शतक केवल सचिन तेंदुलकर ( 49), रिकी पोंटिंग (30) और सनथ जयसूर्या (28) के नाम दर्ज हैं। दिलशान ने भी इसी मैच में अपनी 22वीं शतक लगाकर गांगुली, गिब्स, क्रिस गेल और विराट कोहली की बराबरी की।

ऑस्ट्रेलिया में 2,000 रन का रिकॉर्ड

अपनी इस पारी के दौरान संगाकारा ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 2,000 वन डे रन भी पूरे किए। वह डेसमंड हेन्स (3067) और विव रिचर्ड्स (2769) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे गैर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।

संगाकारा ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अब तक 2038 रन बना लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना पांचवीं शतक बनाई, जो कि श्रीलंका की तरफ से नया रिकॉर्ड है। संगाकारा ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 496 रन बना लिए हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान (395) दूसरे और भारत के शिखर धवन (333) तीसरे नंबर पर हैं। किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 2003 में 673 रन बनाए थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें