मुंबई, 6 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) से खुश हैं। कुंबले ने यह बात मंगलवार को चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कही। भारतीय कोच ने कहा, "यह (डीआरएस) काफी अच्छा रहा है। यह इस श्रृंखला में किया गया एक प्रयोग है। लेकिन अभी तक इसके परिणाम से खिलाड़ी खुश हैं।"
तेरे हाथ में मेरा हाथ हो सारी जन्नते मेरे साथ हो, कोहली और अनुष्का ने एक साथ दिखाए जलवे: PHOTOS
उन्होंने कहा, "मैं नहीं मानता कि यह रन गिनने जैसा मामला है कि किसी टीम ने कितना अच्छा किया। हमने सही फैसला लिया है या नहीं, यह सिर्फ यही बताता है और हमने अंतिम तीन टेस्ट मैचों में यही किया है।" भारत को चोटों के कारण कई बार अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव करने पड़े हैं। लेकिन कुंबले ने कहा कि वह चोटों को लेकर चिंतित नहीं हैं। PHOTOS मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, "यह हमारे बस में नहीं है। चोटें खेल का हिस्सा हैं। दुर्भाग्यवश राहुल को चोट लग गई थी। पार्थिव अंतिम मैच में टीम के साथ जुड़े और शानदार प्रदर्शन किया। मुझे पूरा भरोसा है कि राहुल अच्छा करेंगे।" भारतीय कोच ने अपने तेज गेंदबाजों उमेश यादव और मोहम्मद समी की भी तारीफ की।
कुंबले ने कहा, "मैंने जब से कोच का पदभार संभाला है तब से दो तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह सिर्फ दो की बात नहीं है, बल्कि भुवी (भुवनेश्वर कुमार) और ईशांत शर्मा सभी ने अच्छा योगदान दिया है।"
उन्होंने कहा, "हम उनके काम पर नजर बनाए हुए हैं, खासकर तेज गेंदबाजों पर। अगर हमें लगता है कि कुछ खिलाड़ियों को आराम देना चाहिए तो हम देंगे। हमने अतीत में भी ऐसा किया है।"
उन्होंने कहा, "हमारे लिए यह चुनौती है कि हमें चार-पांच दिनों के अंतराल में टेस्ट मैच खेलना पड़ता है। खासकर इस श्रृंखला में जहां हर मैच पांच दिन तक चला है। सबसे अच्छी बात उनका दिन के अंतिम सत्र में गेंदबाजी करना है।"
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से एक और दिग्गज भारतीय खिलाड़ी बाहर
भारतीय निचले क्रम ने पिछले कुछ मैचों में जिस तरह से बल्ले से योगदान दिया है वह टीम के लिए अतिरिक्त योगदान है। निचले क्रम में तीन स्पिनर जयंत यादव, रविचन्द्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाए हैं। कुंबले ने इन सभी के योगदान पर कहा, "टीम में हर खिलाड़ी का योगदान महत्वपूर्ण है। अगर आप सभी अच्छी टीमों को देखें और अगर आप विश्व की नंबर एक टीम बनना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि अंतिम एकादश में हर खिलाड़ी योगदान दे।" भारतीय कोच ने कहा, "मैं अंतिम टेस्ट मैच में तीनों स्पिन गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं।" इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले धोनी के लिए बुरी खबर, बाहर हो सकते हैं वनडे सीरीज से..