टीम इंडिया को लगा झटका, अनिल कुंबले ने कोच पद से दिया इस्तीफा

Updated: Tue, Jun 20 2017 20:42 IST
Anil Kumble ()

June 20 (CRICKETNMORE) - वेस्टइंडीज दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने दी है। आपको बता दें कि कुंबले के इस फैसले के पीछे विराट कोहली के साथ विवाद को माना जा रहा है।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए कुंबले टीम इंडिया के साथ नहीं गए थे। हालांकि बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि नए कोच के लिए थोड़ा समय लगेगा। जिसके कारण कुंबले को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज तक कोच बने रहेगें। ऐसे में अचानक कुंबले के इस्तीफा देने से कोच पद की कमान किससे हाथ में होगी इसपर अब संशय तेज हो गया है।

भारतीय टीम के हेड कोच के लिए वीरेंद्र सहवाग, टॉम मुडी, लालचंद्र राजपूत, डोडा गणेश और रिचर्ड पेबस ने कोच पद के लिए अपना आवेदन दिया है। भारत की टीम 23 जून से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरूआत करेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 6 जूलाई तक चलेगी। 9 जुलाई को टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 खेलने वाली है।

IN PICS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप


Vishal

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें