मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रवि शास्त्री को ऐसा कहकर लताड़ा

Updated: Thu, Aug 10 2017 15:59 IST

10 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अनिल कुंबले के कोच पद से हटने को लेकर एक खास बयान दे दिया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कुंबले के उस फैसले को सही ठहराया है जिसमें कुंबले ने कोहली के साथ मतभेद के कारण कोच पद का त्याग कर दिया था। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने एक बयान में कहा है कि ये बेहद ही दुख करने वाली बात थी कि कुंबले के साथ ऐसा हुआ। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि अनिल ने अपने आत्मसम्मान के लिए जो ये फैसला लिया है वो सही लिया है। 

क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

हैदराबाद में हुए एक कार्यक्रम में अजहर ने इन सभी बातों पर अपनी राय मीडिया के सामने रखी। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कुंबले के अलावा भारत के नए कोच रवि शास्त्री को लेकर भी एक खास बयान दिया है। रवि शास्त्री ने अपने बयान में कहा था कि पिछले 20 सालों में भारत ने जो हासिल किया है वो इस समय की टीम ने उससे ज्यादा हासिल किया है। रवि शास्त्री के इस बयान को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि मैं रवि के इस बयान से सहमत नहीं हूं।

अजहर ने कहा कि उन दिनों भारत की टीम मौजूदा टीम से काफी अलग थी।  इसलिए पहले की टीम और इस समय की टीम में काफी अंतर है। पहले की टीम जब क्रिकेट खेला करती थी तो उस समय काफी अच्छे गेंदबाज हुआ करते थे और विरोधी टीमें भी काफी शक्तिशाली हुआ करती थी। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि हर समय पीढ़ी दर पीढ़ी टीम बदलती रहती है ऐसे में दोनों टीमों की तुलना इस तरह से करना बईमानी है।

क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

श्रीसंत पर लगे बैन को केरल उच्च न्यायालय ने हटा दिया है। ऐसे में अजहर ने श्रीसंत के भविष्य में क्रिकेट करियर को लेकर कहा कि श्रीसंत बेहद ही कमाल का गेंदबाज रहा है। अब जब वो चाहता है कि फिर से भारतीय टीम में वापसी करे तो उसे अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देना होगा। उसे घरेलू स्तर पर अपने परफॉर्मेंस से चयनकर्ताओं को विश्वास दिलाना होगा कि उनके अंदर अभी भी काफी दमखम बाकी है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें