पंजाब के खिलाफ जीत के दावेदार के तौर पर उतरेगी मुम्बई
नई दिल्ली, 02 मई (CRICKETNMORE) । पिछले मुकाबले में राजस्थान को हराने के साथ ही लगातार दूसरी जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी मुंबई कल लयहीन दिख रही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत के दावेदार के तौर पर उतरेगी।
ये भी पढ़े⇒ हम सही समय पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं : रोहित शर्मा
कल रात मुंबई ने अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान को आठ विकेट से हराया जो आठ मैचों में उसकी तीसरी जीत थी। इसके साथ ही टीम की प्ले ऑफ चरण में पहुंचने की उम्मीदें जीवित हैं। इससे पहले 12 अप्रैल को दोनों टीमों की भिड़ंत में पंजाब की टीम मुंबई पर भारी पड़ी थी।
मुंबई कल यहां के पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में होने वाले मैच में अपनी उस हार का बदला चुकता करना चाहेगी। दूसरी ओर चार अंकों के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर बनी हुई है और उसे एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ा है।
मेजबान टीम ने अपने अंतिम एकादश में कई बार बदलाव किए हैं लेकिन उसे इसका फायदा नहीं मिला। टीम की बल्लेबाजी अधिकतर मुकाबलों में निराशाजनक रही है।
एजेंसी