विटोरी के बाद मिल्‍स ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Updated: Wed, Apr 01 2015 08:57 IST

नई दिल्ली, 01 अप्रैल (CRICKETNMORE) । न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज स्पिनर डेनियल विटोरी के बाद गेंदबाज काइले मिल्‍स ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मिल्स ने बुधवार को कहा- पिछले 14 वर्षों से अपने देश की तरफ से क्रिकेट खेलना मेरे लिए सम्‍मान की बात है और मुझे इसकी बहुत कमी खलेगी। हालांकि यह मेरे संन्‍यास लेने का सही समय है। मैं अब ज्‍यादा से ज्‍यादा समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूं, जिसने मेरे खेल के लिए बहुत त्‍याग किया है।

36 वर्षीय मध्यम तेज स्विंग गेंदबाज मिल्स ने अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का पर्दापण वर्ष 2001 में पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे से किया था और फिर उसके बाद 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। हालांकि उनका टेस्ट करियर लंबा नहीं रहा और उन्होंने इस प्रारूप में 19 मैचों में शिरकत कर 44 विकेट झटके।

मिल्स की पहचान वन-डे के विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में रही जिसमें उन्होंने 170 मैच खेलकर कुल 240 शिकार किए और विटोरी के बाद न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। विटोरी ने जहां एक तरफ संन्यास लेने के बावजूद टी-20 क्रिकेट खेलने की संभावनाओं को बरकरार रखा है, वहीं मिल्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें