महिला प्रीमियर लीग 2026 के मुकाबले में लॉरेन बेल ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से मैच की दिशा शुरुआती ओवरों में ही मोड़ दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तेज़ गेंदबाज़ ने पहले ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की दो अहम बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया। लिजेल ली और लौरा वोल्वार्ट जैसे बड़े नाम सस्ते में आउट हो गए।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का 11वां मुकाबला शनिवार (17 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित होता दिखा।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज़ दो ओवर के अंदर ही अपने चार अहम विकेट गंवा दिए। इस शुरुआती तबाही की सबसे बड़ी वजह रहीं इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज़ लॉरेन बेल, जिन्होंने अपने पहले ही ओवर में मैच पर पकड़ बना ली।
दरअसल, पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर लॉरेन बेल ने लिजेल ली को क्लीन बोल्ड कर दिया। फुल और अंदर की ओर स्विंग होती इस यॉर्कर पर ली फ्लिक करने की कोशिश में चूक गईं और गेंद सीधे लेग स्टंप्स में जा लगी। लिजेल ली सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर बेल ने एक बार फिर कमाल दिखाया। ऑफ स्टंप के आसपास डाली गई गेंद अंदर की ओर आई और लौरा वोल्वार्ट ड्राइव करने के प्रयास में पूरी तरह चकमा खा गईं। गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकलती हुई स्टंप्स उड़ा ले गई। वोल्वार्ट अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।
VIDEO:
लॉरेन बेल के इस घातक पहले ओवर ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज़ी को गहरे संकट में डाल दिया और आरसीबी को मुकाबले में जबरदस्त बढ़त दिला दी।
टीमें इस मैच के लिए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वॉल, ऋचा घोष, गौतमी नाइक, नदीन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल।
Also Read: LIVE Cricket Score
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): लिजेल ली (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजाने कैप, स्नेह राणा, निकी प्रसाद, मीनू मणि, लुसी हैमिल्टन, श्री चरणी, नंदिनी शर्मा।