लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने अश्विन पर फिर बोला हमला, गेंदबाजी एक्शन पर खड़ा किया सवाल

Updated: Mon, Oct 02 2023 17:56 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पर दोबारा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अश्विन के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाया है। इससे पहले शिवरामकृष्णन ने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में स्पिन गेंदबाज के रूप में अश्विन की साख पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि भारतीय पिचों में बदलाव किया जाता है ताकि अश्विन विकेट लेकर टेस्ट मैच जीत सकें।

अश्विन पर इस तरह के तीखे हमलें करने के बाद फैंस ने एक्स पर उनकी काफी आलोचना की थी। हालांकि, बाद में शिवरामकृष्णन ने खुलासा किया कि उन्हें अश्विन का फोन आया था और दोनों ने काफी बातचीत की और अब उनके बीच चीजें ठीक हैं। वहीं एक दिन बाद ही अश्विन के गेंदबाजी एक्शन पर फिर हमला बोल दिया। उन्होंने ने हाल ही में एनसीए में नेट्स में गेंदबाजी करते हुए स्पिनर की एक स्क्रीन ग्रैब साझा की और सवाल उठाये। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, "क्या आपको अब भी लगता है कि यह बॉलिंग एक्शन बायोमैकेनिकल रूप से सही है??? मैं बस इसी के बारे में बात कर रहा हूं।''

वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप जीता था। इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली थी। वहीं वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है और मेजबान टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 है। ऐसे में वो टूर्नामेंट में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। अश्विन को चोटिल अक्षर पटेल की जगह वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। भारत वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। 

Also Read: Live Score

भारत की वर्ल्ड कप टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें