IPL 10: मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का बयान, इस वजह से मिली ने पुणे के हाथों हार

Updated: Fri, Apr 07 2017 13:15 IST

पुणे, 7 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के अपने पहले मैच में गुरुवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम के हाथों मिली हार के बाद मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह मैच उनकी टीम को काफी कुछ सिखाने वाला साबित हुआ। 

मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 184 रन बनाए जबकि पुणे ने अपने कप्तान स्टीवन स्मिथ की 84 रनों की नाबाद पारी के दम पर 19.5 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। अजिंक्य रहाणे ने भी 60 रनों का योगदान दिया।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मैच के बाद रोहित ने कहा, "हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं रही। स्मिथ का कैच टपकाना महंगा रहा। यह हमारा पहला मैच था और इसने हमें काफी कुछ सिखाया। मुझे उम्मीद है कि हम आने वाले मैचों में अपनी गलतियों को सुधारते हुए अच्छी वापसी करेंगे।"

रोहित ने विपक्षी कप्तान की जमकर तारीफ की। रोहित ने कहा, "मेरी समझ से स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की। वह जिस तरह के फार्म मे हैं, उससे तो यही लगता है कि उन्होंने जहां खत्म किया था, वहीं से इस फारमेट में शुरूआत की है।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें