क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने तोड़ी चुप्पी, बताया लैहमन पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई 

Updated: Wed, Mar 28 2018 23:38 IST

मेलबर्न, 28 मार्च (CRICKETNMORE)| केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग विवाद में ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लैहमन को बरी करने के पीछे की वजह को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने साफ किया है। लैहमन को इस विवाद में क्लीन चिट मिलने के बाद विश्व क्रिकेट का एक तबका सीए के इस फैसले की आलोचना कर रहा है, लेकिन सदरलैंड ने उस वजह को बुधवार को संववादाता सम्मेलन में साफ किया जिस वजह से लैहमन दोषमुक्त साबित हुए। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सदरलैंड के हवाले से लिखा है, "यह साफ था और वॉकी-टॉकी पर उन्होंने जो कहा उस बात की दूसरे लोगों से पुष्टि भी कर ली गई थी..उन्होंने बेहद नाराजगी जताई थी। पहली बार जब यह स्क्रीन पर आया तब किसी को पता चला कि क्या हो रहा है। उन्होंने यह देखा और वॉकी-टॉकी पर कहा 'व्हॉट द..इज गोइंग ऑन'। उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब से यही कहा था कि 'पता करो, क्या..हो रहा है'।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

सदरलैंड ने कहा, "इसके बाद जब चायकाल हुआ तब उन्होंने पूरी टीम को एक कमरे में बुलाया। वह हर किसी के पास गए और पूछा कि क्या चल रहा है। जांच के कई और पहलू हैं और इस दौरान कई सवाल पूछे गए, लेकिन लैहमन के बचाव में यही बातें निकल कर सामने आईं।"

 

सदरलैंड ने हालांकि कहा कि टीम की संस्कृति में लैहमन का रोल क्या है, इस पर स्वतंत्र समिति द्वारा की जाने वाली जांच में सही बात सामने आएगी। 

उन्होंने कहा, "मुझे कोई शक नहीं है कि इस मामले में वह निजी जिम्मेदारी महसूस कर रहे होंगे। हम सभी कर रहे हैं। यह बुरे हालात हैं। जो तीन खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने की सजा मिली है वो जिंदगी बदलने वाली है।"

सदरलैंड ने कहा कि भरोसे को दोबारा बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "दोबारा सब कुछ करने की जरूरत है ताकि ऑस्ट्रेलिया टीम पर विश्वास और गर्व किया जा सके। इसकी समीक्षा काफी गहरी होगी। हम इस तरह का कुछ करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम इसे दोबारा होने नहीं देना चाहते।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें