ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे से ठीक पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका, बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Liam Plunkett ruled out of remainder of Australia ODIs ()

25 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। इसकी पुष्टि गुरुवार (25 जनवरी) को हो गई है। 

प्लंकेट सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ 1.2 ओवर फेंकने के बाद ही उन्हें बाहर जाना पड़ा था। जिसके बाद वह फील्डिंग करने मैदान पर नहीं लौटे। इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने प्लंकेट के एडिलेड औऱ पर्थ वनडे से बाहर होने की जानकारी दी। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

मॉर्गन ने कहा “ लियाम 10 दिन के लिए बाहर हो गए हैं। वह टीम के साथ ही रहेंगे और सपोर्ट स्टाफ उन्हें चोट से उभरने में मदद करेगा। वह टीम का अहम हिस्सा थे। 

 

बता दें कि 4 साल क्रिकेट से दूर रहने के बाद लियाम प्लंकेट ने साल 2015 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम में वापसी की थी। वह 2017 की शुरुआत से 21 मैचों में 23.22 की औसत से 40 विकेट ले चुके हैं। वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने अपने 100 वनडे विकेट भी पूरे किए थे। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

प्लंकेट की जगह कौन खिलाड़ी लेगा, अभी इसका एलान होना बाकी है। 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे मैच 26 जनवरी (शुक्रवार) को एडिलेड में खेला जाएगा। मेहमान टीम पहले ही 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर चुकी है।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें