'तारे जमीन पर', किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा; देखें चोटिल खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Updated: Tue, Jan 12 2021 18:22 IST
List of all Injured Indians on Australia Tour (India Tour of Australia)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को मैदान पर चोट लगी और उन्हें इस दौरान दर्द से जूझना पड़ा। इन खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा और अश्विन आदि का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके है। आर अश्विन और हनुमा विहारी को लेकर अभी तक कोई ठोस खबर नहीं आई है। हालांकि टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ब्रिसबेन टेस्ट से ही बाहर हो चुके है। इस ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के शुरू होने से लेकर अभी तक टीम के 11 खिलाड़ी  चोटिल हुए है और एक नजर डालते है उन 11 खिलाड़ियो की लिस्ट पर।

रोहित शर्मा - भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा पर आईपीएल के दौरान उनके चोट को लेकर काफी कुछ चर्चा हुई थी। रोहित को तब हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से अपना नाम वापस लेना पड़ा। हालांकि रोहित ने बीसीसीआई के सामने अपनी फिटनेस साबित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम में अपनी मौजूदगी दर्ज करा ली है।

मयंक अग्रवाल - पहले दो टेस्ट मैचों में भारत के लिए ओपनिंग की कमान संभालने वाले मयंक अग्रवाल को नेट में अभ्यास के दौरान चोट लगी और उन्हें सिडनी में हुए तीसरे टेस्ट मैच में जगह नहीं मिली। अगर विहारी अगले टेस्ट में बाहर होते हैं तो मयंक अग्रवाल को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

केएल राहुल - भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज को मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले नेट में अभ्यास करते हुए उनके कलाई पर चोट लग गई और उन्हें पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। अब यह देखना दिलचस्प होगी कि आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए राहुल के नाम पर विचार होता है या नहीं।

ऋषभ पंत - भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिडनी में अपनी 97 रनों की साहसिक पारी की मदद से भारत को हार से बचाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन उन्हें मैच के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर बाई कुहनी में चोट लगी और दूसरी पारी में उनकी जगह रिद्धिमान साहा को विकेट के पीछे कमान संभालनी पड़ी। लेकिन पंत बिल्कुल ठीक है ब्रिसबेन में होने वाले अगले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे।

 

हनुमा विहारी- सिडनी टेस्ट मैच के हीरो रहे हनुमा विहारी ने पांचवे दिन आर अश्विन के साथ 259 गेंदों का सामना किया और भारत को हार से बचाया। इस दौरान विहारी ने अकेले 161 गेदों का सामना किया। हालांकि विहारी को एक सीरियस हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और ब्रिसबेन टेस्ट में उनका खेलना बहुत मुश्किल है।

रविंद्र जडेजा - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मिशेल स्टार्क की गेंद पर रविंद्र जडेजा के बाएं अंगूठे में चोट लगी। बाद में इस ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया। अब खबरों की अनुसार जडेजा ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं।

रविचंद्रन अश्विन - भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने सिडनी टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाते हुए मैच को ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि अश्विन को पीठ में काफी दर्द है और उनसे सही से खड़ा हुआ या झुका नहीं जा रहा है। ब्रिसबेन टेस्ट में अश्विन खेलेंगे या नहीं इस पर अभी कुछ भी पुख्ता नहीं हो पाया है और आने वाले दिनों में इसपर से पर्दा उठ जाएगा।

वरुण चक्रवर्ती - आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया था और इसी के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 टीम में जगह मिली थी। लेकिन उन्हें कंधे में चोट लग गई और उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को ऑस्ट्रेलिया में उड़ान भरने का मौका मिला। 

मोहम्मद शमी - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुए पहले दिन रात्रि-टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी को पैट कमिंस की गेंद पर चोट लग गई। यह चोट शमी के लिए काफी घातक रही और शमी को बचे हुए तीन टेस्ट मैचों से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। 

उमेश यादव- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव को दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पिंडली में चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। उमेश बहुत जल्द बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडेमी में अपनी फिटनेस साबित करेंगे और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। 

जसप्रीत बुमराह - भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लगातार वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी कराई है जिसके कारण उन्हें थोड़ी फिटनेस की भी समस्या आई है। हालांकि सिडनी टेस्ट में फील्डिंग के दौरान एक गेंद को बाउंड्री से बचाने के क्रम में उनके पेट की मांशपेशियों में खिंचाव आ गया जिसके कारण उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। अगर बुमराह आखिरी टेस्ट मैच में शामिल नहीं होते है तो उनकी जगह टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को शामिल करना होगा।


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें