स्मिथ और मैकुलम के तूफ़ान में उड़े मुंबई इंडियंस

Updated: Fri, Apr 17 2015 11:02 IST

मुंबई/17 अप्रैल (CRICKETNMORE) । मुंबई/17 अप्रैल (CRICKETNMORE) । ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम की तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई को 6 विकेट से हरा दिया। आईपीएल 2015 में मुंबई की यह लगातार चौथी हार है और चेन्नई की लगातार तीसरी जीत है। 184 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 3.2 ओवर बाकी रहते हुए आसानी से मैच जीत लिया। मैकुलम ने 20 गेंदों में 46 रन और स्मिथ ने 30 गेंदों में 62 रन की तूफानी पारी खेली। आशीष नेहरा को 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। स्मिथ और मैकुलम ने मिलकर चेन्नई को तूफानी शुरूआत दी और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 7.2 ओवर में 109 रन जोड़े। हरभजन ने दोनों को एक ही ओवर में आउट कर मुंबई को दोहरी कामयाबी दिलाई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डू प्लेसिस और धोनी की सस्ते में आउट होने के बाद सुरेश रैना ने 29 गेंदों में शानदार 43 रन बनाए। ड्वेन ब्रावो ने विजयी छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई ।


Scorecard : मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स 


 

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम शुरूआत के अपने दोनों मैच जीत चुकी है जबकि मुंबई इंडियंस ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहित शर्मा, ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फाफ डु प्लेसिस, मैट हेनरी, सैमुअल बद्री, माइकल हसी, काइल एबोट, एंड्रयू टाई, पवन नेगी, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ईश्वर पांडे, मिथुन मन्हास, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युस सिंह, एकलव्य द्विवेदी। 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आरोन फिंच, अंबाती रायडू (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, आदित्य तारे (विकेटकीपर, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), काइरोन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, जोश हैजलवुड, मर्चेंट डी लैंग, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, लेंडल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्ग्लाशन, एडिन ब्लीजार्ड, अक्षय वाखरे, नीतीश राणा, सिद्देश लाड, हार्दिक पंड्या, जगदीशा सुचित, उन्मुक्त चंद, आर विनय कुमार।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें