कार्डिफ टेस्ट : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 169 रन से रौंदा

Updated: Wed, Jul 08 2015 09:14 IST

11 जुलाई, कार्डिफ (CRICKETNMORE) । इंग्लैंड ने शनिवार को सोफिया गार्डनस् स्टेडियम में हुए एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच के चौथे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को 169 रनों से हरा दिया । चौथी पारी में 412 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वॉर्नर (52) और स्टीव स्मिथ (33) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुए 78 रनों और मिशेल जॉनसन (77) और मिशेल स्टार्क (17) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 72 रनों की साझेदारी के बावजूद 242 रनों पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली ने तीन-तीन, जबकि मार्क वुड और जो रूट ने दो-दो विकेट हासिल किए। जो रूट ने इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 60 रनों का योगदान दिया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 


स्कोरकार्ड : एशेज, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया


वैन्यू  - सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ

पहली इनिंग्स (इंग्लैंड)  -  जो रूट (134), मोइन अली (77), गैरी बैलेंस (61) और बेन स्टोक्स (52) की शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 430 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 114 रन देकर 5 विकेट लिए। 

दूसरी इनिंग्स (ऑस्ट्रेलिया)  -  सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स (95) औऱ कप्तान माइकल क्लाकर्क (38) की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 308 रन। पहली पारी में मेजबान से 122 रन पीछे रही। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन रहे जिन्होंने 18.5 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए। 

तीसरी इनिंग्स (इंग्लैंड) - इयान बेल (60) औऱ जो रूट (60) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए 289 रन। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दिया 412 रन का विशाल लक्ष्य। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नैथन लायन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 75 रन देकर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। 

चौथी इनिंग्स (ऑस्ट्रेलिया) - 

सीरीज रिजल्ट - 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन एशेज 2015 के पहले टेस्ट के लिए

डेविड वॉर्नर , क्रिस रोजर्स , स्टीव स्मिथ , माइकल क्लार्क (कप्तान) , एडम वोग्स , शेन वॉटसन , ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर) , मिशेल जॉनसन , मिशेल स्टार्क , जोश हेज़लवूड , नैथन लायन

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन एशेज 2015 के पहले टेस्ट के लिए

एलेस्टर कुक (कप्तान) , एडम लीथ , गैरी बल्लांस , इयान बेल , जो रूट , बेन स्टोक्स , जोसेफ बटलर (विकेटकीपर) , मोईन अली , स्टुअर्ट ब्रॉड , मार्क वुड़ , जेम्स एंडरसन

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें