LLC 2023: मणिपाल की जीत में चमके गुणारत्ने और उथप्पा, हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर जीती ट्रॉफी

Updated: Sat, Dec 09 2023 21:59 IST
Image Source: Google

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (Legends League Cricket 2023) के फाइनल में मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) ने अर्बनराइजर्स हैदराबाद (Urbanrisers Hyderabad) को असेला गुणारत्ने के अर्धशतक और रॉबिन उथप्पा की शानदार पारी की मदद से 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने सीजन 2 का खिताब अपने नाम कर लिया। हैदराबाद की तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शादाब जकाती आये। वहीं मणिपाल की तरफ से कॉलिन डी ग्रांडहोम आये। 

अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रिक्की क्लार्क ने बनाये। उन्होंने 80(52)* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। गुरकीरत सिंह मान ने 64(36) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। क्लार्क और गुरकीरत ने 122 (69) रन की साझेदारी निभाई। पंकज सिंह ने मणिपाल टाइगर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। एक-एक विकेट मिचेल मैक्लेनाघन और थिसारा परेरा ने लिया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपाल ने मैच को 19 ओवर में 5 विकेट खोकर और 193 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन असेला गुणारत्ने ने बनाये। उन्होंने 29 गेंद में 5 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। चैडविक वाल्टन ने 17 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये। 

उथप्पा और वाल्टन ने 71 (43) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। एंजेलो परेरा ने 23 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाये। थिसारा परेरा ने 12 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट स्टुअर्ट बिन्नी ने लिए। एक-एक विकेट शादाब जकाती और जेरोम टेलर को मिला। 

मणिपाल टाइगर्स की प्लेइंग इलेवन: चैडविक वाल्टन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अमित वर्मा, एंजेलो परेरा, असेला गुणारत्ने, थिसारा परेरा, पंकज सिंह, अमितोज़ सिंह, हरभजन सिंह (कप्तान), प्रवीण गुप्ता, मिचेल मैक्लेनाघन। 

Also Read: Live Score

अर्बनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, ड्वेन स्मिथ, रिक्की क्लार्क, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना (कप्तान), पीटर ट्रेगो, स्टुअर्ट बिन्नी, असगर अफगान, अमित पौनिकर (विकेटकीपर), जेरोम टेलर, क्रिस मपोफू।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें