डेंगू के कारण बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएंगे लोकेश राहुल

Updated: Sat, Jun 06 2015 15:01 IST

6 जून कोलकाता,  (CRICKETNMORE) भारतीय टेस्ट टीम के युवा बल्लेबाज लोकेश राहुल डेंगू के कारण बांग्लादेश के साथ एकमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया लोकेश राहुल पूरी तरफ फीट न होने के कारण बांग्लादेश नहीं जा रहे हैं।

अनुराग ने यह भी कहा कि उनकी जगह अभी टीम में किसी और शामिल करने को लेकर कुछ नहीं सोचा जा रहा। भारतीय टेस्ट टीम में मुरली विजय और शिखर धवन दो अन्य सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं।

सोमवार को भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में सोमवार को बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होगी। एक टेस्ट मैच बाद भारतीय टीम वहां तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी खेलेगी। उल्लेखनीय है कि राहुल पिछले आस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम के सदस्य थे और जनवरी में सिडनी टेस्ट में अपना पहला शतक जड़ा।

आस्ट्रेलिया से लौटने के बाद राहुल ने रणजी ट्रॉफी में 93.11 की औसत से 838 रन बनाए। इसमें उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक मैच में तिहरा शतक और फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ 188 रनों की पारी भी शामिल है।

एजेंसी की मदद से

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें