Australia Women New Captain News: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की मौजूदा कैप्टन एलिसा हीली (Alyssa Healy) फरवरी-मार्च के महीने में भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज (AU-W vs IN-W) के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाली हैं। ऐसे में अब क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि एलिसा हीली के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की अगली कैप्टन कौन होगी? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज आपको हमारे इस आर्टिकल के जरिए इसका जवाब मिलने वाला है।
RCB की खिलाड़ी बन सकती है ऑस्ट्रेलिया की नई कैप्टन: एलिसा हीली की रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की कैप्टेंसी की बड़ी जिम्मेदारी 28 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी सोफी मोलिनेक्स को मिलने की संभावनाएं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैनेजमेंट एलिसा हीली के बाद उन्हें ही तीनों फॉर्मेट के कैप्टन के तौर पर देख रहा है।
बता दें कि सोफी मोलिनेक्स एक बाएं हाथ की बॉलिंग ऑलराउंडर हैं जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 3 टेस्ट, 17 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल खेल चुकीं हैं। वो WPL में स्मृति मंधाना की कैप्टेंसी वाली RCB टीम का अहम हिस्सा भी रही हैं।
ऐसा रहा है एलिसा हीली का करियर: 35 वर्षीय एलिसा हीली ने साल 2010 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और वो साल 2023 से ऑस्ट्रेलिया टीम की फुल-टाइम कैप्टन के तौर पर सेवाएं दे रहीं हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने देश के लिए अब तक कुल 29 वनडे, 25 टी20, और 4 टेस्ट मैचों में कैप्टेंसी की। जान लें कि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 23 वनडे, 19 टी20, और 3 टेस्ट मैच जीते।
इसके अलावा वो अपने इंटरनेशनल करियर में एक खिलाड़ी के तौर पर अब तक 10 टेस्ट में 489 रन, 123 वनडे मैचों में 3563 रन, और 162 टी20 मैचों में 3054 रन बना चुकीं हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया अपनी एक बेहद ही काबिल खिलाड़ी और कैप्टन को खोने वाला है।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज: भारतीय महिला टीम फरवरी के महीने में ऑस्ट्रेलिया का टूर करेगी, जहां वो सबसे पहले मेजबानों के साथ 15 फरवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाले हैं। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा जिसका आखिरी मुकाबला 1 मार्च को खेला जाएगा। इतना ही नहीं, आखिर में इन दोनों ही टीमों के बीच पर्थ के मैदान पर एक टेस्ट मुकाबला भी होगा जो कि 6 मार्च से खेला जाएगा।