लॉर्ड्स टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान के 282/6

Updated: Thu, Jul 14 2016 17:51 IST
लॉर्ड्स टेस्ट में लंच से पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दिए दो बड़े झटके

14 जुलाई, लंदन (CRICKETNMORE): लॉर्ड्स टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने लंच के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। पहले दिन का पहला सत्र मेजबान इंग्लैंड के नाम रहा। लंच तक का खेल खत्म होने तक यूनुस खान 18 औऱ अजहर अली 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

देखें मैच का सबसे तेज लाइव स्कोर 

पाकिस्तान की पारी की शुरूआत करने उतरी मोहम्मद हफीज और शान मसूद की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए केवल 38 रन जोड़े। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने शान मसूद को विकेटकीपर के हाथों कैच करा कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद 51 रन के स्कोर पर वोक्स ने हफीज को भी चलता कर दिया।  हफीज ने 59 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 40 रन की पारी खेली। 

जरूर पढ़ें: श्रीलंका के इस क्रिकेटर ने अपनी टीम को दिया धोखा

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड: एलिस्टेयर कुक (कप्तान), एलेक्स हेल्स , जो रूट , गैरी बैलेंस , जेम्स विन्स , जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली , क्रिस वोक्स , स्टुअर्ट ब्रॉड , जेक बॉल, स्टीवन फिन

पाकिस्तान: मोहम्मद हफीज , शान मसूद अजहर अली , यूनिस खान , मिस्बाह-उल –हक (कप्तान), असद शफीक , सरफराज अहमद † , वहाब रियाज , मोहम्मद आमिर , राहत अली , यासिर शाह

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें