लखनऊ की हार के बाद बोले क्रुणाल पांड्या, 'हमने कुछ ज्यादा ही रन दे दिए'

Updated: Mon, May 08 2023 09:36 IST
Image Source: Google

IPL 2023 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी 8वीं जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही हार्दिक पांड्या की टीम के 16 अंक हो गए हैं और वो प्लेऑफ के थोड़ा और करीब पहुंच गए हैं। वहीं, लखनऊ के लिए मुसीबतें फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

इस मैच में दो भाईयों की टक्कर थी जिसमें छोटे भाई हार्दिक ने बाजी मार ली। जबकि 227 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ ने शुरुआत तो शानदार की थी लेकिन मध्य के ओवरों में मूमेंटम उनके पास नहीं रहा और वो विकेट गंवाते रहे जिसके चलते अंत में वो 56 रन से मैच हार गए। इस मैच में क्रुणाल पांड्या काफी देरी से बल्लेबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर गोल्डन डक बनाकर आउट हो गए। इस शर्मनाक हार के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने काफी रन दे दिए थे।

क्रुणाल ने मैच के बाद कहा, "हमने पहली पारी में काफी रन दे दिए। जब 227 रन का टारगेट होता है, तो आपको हर ओवर में कड़ी मेहनत करनी होती है। पिच वास्तव में अच्छा खेली। बल्लेबाजों ने कहा कि ये बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है। अगर हमने उन्हें 200-210 पर रोक दिया होता तो हमारे पास मौका होता। ईश्वर हम पर मेहरबान है, हमारे परिवार को गर्व है, मां खुश है। उन्होंने कहा कि दिन के अंत में, दो पॉइंट घर में ही आएंगे। मेरे और हार्दिक के बीच इतना प्यार है कि शायद ही कोई हंसी-मजाक हो। मैं उसे इस (कैच) के बारे में निश्चित तौर पर बता सकता हूं।"

Also Read: IPL T20 Points Table

गुजरात के लिए इस मैच में कई हीरो सामने आए। बल्ले से शुभमन गिल ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली तो गेंद से मोहित शर्मा ने 4 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। हालांकि, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इस बार शुभमन गिल को दिया गया। शुभमन गिल ने अंत तक नाबाद रहते हुए 51 गेंदों में 94 रन बनाए। उनकी इस पारी में 2 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें