इस साल के अंत तक अम्पायरिंग छोड़ देंगे महानामा

Updated: Tue, Sep 15 2015 09:26 IST

दुबई, 15 सितम्बर - | आईसीसी के इलीट पैनल के मैच रेफरी और श्रीलंका के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज रोश्ना महानामा इस साल के अंत तक अपनी इस भूमिका से नजात पा लेंगे। 

आईसीसी ने कहा है कि महानामा ने यह फैसला व्यक्तिगत कारणों से लिया है। वह अपने परिवार और श्रीलंका स्थिति अपने व्यवसाय पर ध्यान लगाना चाहते हैं।

महानामा 2004 में इलीट पैनल में शामिल हुए थे। बीते 11 साल में महानामा ने 58 टेस्ट, 222 एकदिवसीय और 35 टी-20 मैचों में मैच रेफरी की भूमिका अदा की। इसमें तीन विश्व कप शामिल हैं।

एक खिलाड़ी के तौर पर महानामा ने अपने देश के लिए 52 टेस्ट और 213 एकदिवसीय मैच खेले। वह विश्व कप जीतने वाली इस टीम का हिस्सा थे, जिसने 1996 में फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया था।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें