रोहित के साथ घटित हुआ बेहद ही दर्दनाक घटना

Updated: Tue, Jul 26 2016 16:38 IST

26 जुलाई, महाराष्ट्र (CRICKETNMORE)। महाराष्ट्र रणजी टीम के कप्तान रोहित मोटवानी के साथ एक बेहद ही भयानकर घटना घट गई है। रविवार की रात को जब रोहित मोटवानी एक कार्य़क्रम में भाग लेने के लिए गए थे तो उन्होंने अपनी गाड़ी बुंद गार्डन एरिया में एक होटल के पास खड़ी की थी। कोरेगांव पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने कार के अंदर से एक बैग लेकर फरार हो गए। उस बैग में रोहित मोटवानी के हवाले से कहा गया है कि पांच लाख रुपये के आभूषण थे। सर विवियन रिचर्ड्स का बेटा बना विराट कोहली का बड़ा फैन, दिया एक खास तोहफा

रोहित मोटवानी ने इस घटना को लेकर बताया है कि मैं वहां अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने गया था। पुलिस को दिए अपने बयान में मोटवानी ने कहा कि होटल की पार्किंग भरी हुई थी। जिसके कारण ही मैनें हो रात के लगभग 9:30 बजे के आस- पास अपनी गाड़ी होटल के बाहर सड़क पर खड़ी करके कार्यक्रम में हिस्सा लेने चला गया था। अश्विन ने आखिर खोल ही दिया दिल में दफन एक गहरा राज

पुलिस से हवाले से यह कहा गया है कि कार का शीशा तोड़ कर अज्ञात लोगों ने कार में से बैग को चुरा कर फरार हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में कहा है कि वो आस- पास के जगहों पर तलाश कर रहे हैं कि कोई सीसीटीवी कैमरा से उन लोगों का पता लगाया जा सके।

आपको बता दें कि 25 वर्षिय यह क्रिकेट खिलाड़ी महाराष्ट्र रणजी टीम के कप्तान हैं। रोहित ने अबतक 64 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2901 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 3 शतक और 17 अर्धशत जमाए हैं। अपनी विकेटकीपिंग स्किल से भी रोहित ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं औऱ अबतक 173 कैच और 12 स्टंप कर चुके हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें