BREAKING NEWS: मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने के बाद महेला जयवर्धने बने इस बड़ी टीम को कोच

Updated: Sat, May 27 2017 15:49 IST
Mahela Jayawardene named coach of Bangladesh Premier League side Khulna Titans ()

ढाका, 27 मई (CRICKETNMORE)| हाल ही में मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का तीसरा खिताब दिलाने वाले कोच श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) टीम-खुलना टाइटंस के कोच की भूमिका में दिखेंगे। टाइटंस ने दो सत्र के लिए जयवर्धने के साथ करार किया है। 

जयवर्धने ने बीपीएल में ढाका डायनामाइट्स से 2016 में अपनी राष्ट्रीय टीम के साथी कुमार संगाकारा के साथ दो मैच खेले थे। 

जयवर्धने ने कहा, "पिछले साल बीपीएल में खेलने का मैंने आनंद उठाया था। वो अनुभव मुझे 2017 में बीपीएल में काम करने में मदद करेगा। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

" उन्होंने कहा, "बांग्लादेश के लिए बीपीएल एक अच्छा टूर्नामेंट है। मैं इसकी एक अच्छी और सम्मानित फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।" 

फ्रेंचाइजी के प्रबंधकीय निदेशक काजी इनाम अहमद ने कहा, "हम जयवर्धने के साथ दो साल का करार कर काफी खुश हैं। वह मैदान पर हमेशा से अच्छे कप्तान रहे हैं और उन्होंने श्रीलंका के लिए कई बड़े टूर्नामेंट जीते हैं।"  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि टाइटंस के सभी खिलाड़ी उनसे काफी कुछ सीखेंगे।"बीपीएल का अगल संस्करण इसी साल चार नवंबर से शुरू होगा।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें