महमुदुल्लाह ने बनाया बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप में पहला शतक

Updated: Mon, Mar 09 2015 10:52 IST

एडिलेड/9 मार्च (Cricketnmore) एडिलेड में हो रहे पूल ए के मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद महमुदुल्लाह ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर ना सिर्फ वनडे करियर में पहला शतक ठोका बल्कि वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश के बल्लेबाज के द्वारा पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।


जरूर पढ़े⇒लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने उतरेगा भारत

बांग्लादेश की टीम के लिए यह शतक और भी महत्वपूर्ण हो गया क्योंकि जब से बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप में खेल रही है कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज वर्ल्ड कप में शतक नहीं बना पाया था। 

महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के इस सूखे को भरते हुए शानदार 103 रन की पारी खेली जिससे अब बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली टीमों के कतार में आकर खड़ी हो गई है। गौरतलब है कि 1999 वर्ल्ड कप में पहली बार बांग्लादेश की टीम ने अपनी उपस्थति दर्ज कराई थी। 

एक नजर वर्ल्ड कप में खेलने वाली उन टीमों पर जिन्होंने अब तक वर्ल्ड कप में शतक लगाने का स्वाद नहीं चखा है।
ईस्ट अफ्रीका: फरसत अली (45रन) Vs न्यूजीलैंड: 7 जून 1975 (वर्ल्ड कप)
केन्या: कोलिन्स ओबुया (98*  रन) Vs ऑस्ट्रेलिया: 13 मार्च 2011 ( वर्ल्ड कप)
नामीबिया: जान-बेर्री बर्गर ( 85 रन) Vs इंग्लैंड: 19 फरवरी 2003 (वर्ल्ड कप)
बारमूडा: डेविड हेम्प (76* रन) Vs भारत : 19  मार्च 2007 (वर्ल्ड कप)
अफगानिस्तान:समीउल्लाह शेनवारी (96रन)Vs स्कॉटलैंड: 26 फरवरी 2015
(वर्ल्ड कप)
विशाल भगत (Cricketnmore)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें