पृथ्वी शॉ की जबरदस्त वापसी, रणजी ट्रॉफी में जमाया दोहरा शतक, कर दिया कमाल !
11 दिसंबर। रणजी ट्रॉफी 2019 में बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के ओपनर पृथ्वी शॉ ने दूसरी पारी में शानदार दोहरा शतक जमा दिया है। पृथ्वी शॉ ने 176 गेंद पर दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। पृथ्वी शॉ ने अबकर अपनी पारी में 7 छक्के और 19 चौके जमाए हैं। पृथ्वी शॉ का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह दोहरा शतक है।
गौरतलब है कि प्रतिबंधित दवाई के सेवन करने के कारण पृथ्वी शॉ को 8 माह के लिए बैन कर दिया गया था। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने वापसी की थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी कर पृथ्वी शॉ ने शानदार वापसी की और 3 अर्धशतक जमाया था।
वहीं रणजी ट्रॉफी में पहले ही मैच में बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में 66 रन और दूसरी पारी में दोहरा शतक जमाकर जबरदस्त वापसी की है।