BREAKING क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर, रोहित शर्मा को लगी चोट, जानिए आगे के IPL मैच खेलेंगे या नहीं ?

Updated: Wed, Apr 10 2019 01:17 IST
Twitter

10 अप्रैल। क्रिकेट फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं। 

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस टीम का मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब से होना है। उससे पहले ही ऐसी खबर आने से फैन्स को झटका लगा है। इंडिया टूडे में छपी खबर के अनुसार रोहित शर्मा के पैर में चोट लगी है लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।

आपको बता दें कि आईपीएल के दौरान जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हुए थे लेकिन जल्द ही बुमराह ने चोट से रिकवरी कर लिया था।

गौरतलब है कि 15 अप्रैल को चयनकर्ता वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने वाले हैं उससे पहले रोहित शर्मा का इस तरह से चोटिल हो जाना चिंता का विषय है।

आईपीएल के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड कप खेलना है उससे पहले खिलाड़ियों की चोट लगने की खबर आने लगी है जो क्रिकेट फैन्स से लेकर भारतीय टीम के लिए भी चिंता का विषय है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें