खूबसूरत सारा तेंदुलकर को यह शख्स फोन करके कर रहा था परेशान, पुलिस पकड़ कर ले गई

Updated: Sun, Jan 07 2018 19:24 IST

कोलकाता, 7 जनवरी | भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को फोन पर परेशान करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। 32 साल के इस व्यक्ति को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। मुंबई और पश्चिम बंगाल की संयुक्त टीम ने ईस्ट मेदिनापुर जिले से महिसदाल इलाके से इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।   क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS

महिसदाल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी ने पार्था बिस्वास ने आईएएनएस से कहा, "मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम शनिवार को यहां पहुंची थी। मुंबई और हमारी संयुक्त टीम ने रविवार सुबह देबकुमार मेती को गिरफ्तार किया। वह सचिन की बेटी सारा को फोन पर परेशान कर रहा था।" आरोपी को स्थानीय अदालत के सामने पेश किया गया और उसे आगे की पूछताछ के लिए मुंबई ले जाया गया है।   क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS

देबकुमार से जब सारा के फोन नम्बर को हासिल करने के बारे में पूछा गया, तो पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी तरह उसने इस नम्बर को हासिल कर लिया था।  देबकुमार की मां के अनुसार, वह मानसिक बीमारी से गुजर रहा था और पिछले साल मुंबई गया था।  स्थानीय पंचायत नेता ने यह भी कहा कि उसका इलाज चल रहा है और अक्सर अपने परिजनों के लिए परेशानी खड़ी करता रहता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें