4 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मनीष पांडे की नाबाद 93 रन की कप्तानी पारी की बदौलत भारत ए ने ट्राई सीरीज के एक रोमाचंक मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 1 विकेट से हरा दिया। पांडे द्वारा 85 गेंदों में खेले गई नाबाद 93 रन की पारी की मदद से इंडिया ए ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 267 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। पांडे के अलावा सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 68 रन और क्रुणाल पांड्या ने 25 रन का योगदान दिया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका एक की टीम 48.2 ओवर में 266 रन पर ही ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक्स क्लासेन की 127 और निचले क्रम के बल्लेबाज विलियम ने 66 रन बनाए।
भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार और सिद्धार्थ कौल तीन विकेट लिए।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
इसके जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की टीम की शुरुआत खऱाब रही। श्रेयस अय्यर (9 रन), विजय शकंर (0) और ऋषभ पंत (20) तीनों सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान मनीष पांडे शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक छोर पर जमे रहे। संजू सैमसन ने 90 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, लेकिन वह भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। एक समय इंडिया ए का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 225 पर था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर कृणाल पांड्या ने 15 गेंदों में तीन चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।
भारत को आखिरी 9 गेंद पर 4 रन की दरकार थी तब दसवें नंबर के बल्लेबाज कॉल आउट हो गए। लेकिन पांडे ने संयम बनाए रखा और अंत में मोहम्मद सिराज (2) ने 2 गेंद बाकी रहते हुए विजयी रन लगाए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS