किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में युवराज सिंह की जगह 39 छक्के जमाने वाला दिग्गज शामिल BREAKING

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

हैदराबाद, 26 अप्रैल। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में जारी मैच में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। स्कोरकार्ड

आईपीएल की अंक तालिका पर नजर डाली जाए, तो पंजाब ने छह मैचों में से पांच में जीत हासिल कर 10 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है, वहीं हैदराबाद को छह में से चार मैचों में जीत मिली है और वह आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। 

पंजाब की टीम अगर इस मैच में जीत हासिल करती है, तो वह चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लेगी।  आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

पंजाब ने इस मैच के लिए युवराज सिंह को बाहर रखा है और मनोज तिवारी तथा क्रिस गेल को अंतिम एकादश में शामिल किया है। आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने आईपीएल के इतिहास में अपनी बल्लेबाजी से अबतक कुल 39 छक्के जमाए हैं।

हैदराबाद ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। 

टीमें : 

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मुजीब उर रहमान, बरिंदर शरण, एंड्रयू टाई। 

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, बासिल थम्पी, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें