WATCH: डरबन में स्टोइनिस ने काटा बवाल, सेल्यूट सेलिब्रेशन से दिया विलियम्स को जवाब
ऑस्ट्रेलिया ने डरबन में खेले गए पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 111 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। पहले मैच में कप्तान मिचेल मार्श और डेब्यूटेंट तनवीर संघा ने शानदार प्रदर्शन किया और कंगारू टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, बल्ले से फ्लॉप रहने वाले मार्कस स्टोइनिस ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।
इसके अलावा स्टोइनिस एक और वजह से सुर्खियों में रहे। दरअसल, टेम्बा बावुमा का विकेट लेने के बाद उन्होंने जिस तरह से सेलिब्रेट किया वो काफी चर्चा का विषय रहा और उनके इस सेलिब्रेशन को अफ्रीकी गेंदबाज लिजाद विलियम्स के लिए जवाब माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान विलियम्स ने ही स्टोइनिस को आउट किया था और इसके बाद उन्होंने सेल्यूट सेलिब्रेशन किया था।
मैच इसके बाद जब पहओवर में गेंद स्टोइनिस के हाथों में आई तो उन्होंने बावुमा को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद स्टोइनिस ने भी विलियम्स का सेलिब्रेशन कॉपी करते हुए सेल्यूट मार दिया। उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं।
Also Read: Cricket History
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 226 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान मिचेल मार्श ने बनाये। उन्होंने 49 गेंद में 13 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा टिम डेविड ने 28 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 15.3 ओवरों में 115 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स ने बनाये। उन्होंने 43 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं रासी वैन डेर डुसेन ने 11 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाये।