शाकिब अल हसन के बचाव में आए बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा

Updated: Thu, Feb 25 2016 15:46 IST

ढाका, 25 फरवरी | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भारत के साथ बुधवार को हुए एशिया कप के पहले मैच में रोहित शर्मा का कैच छोड़ने वाले अपने हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन का बचाव किया है। रोहित ने इस मैच में 21 रन के कुल योग पर प्वाइंट् पर जीवनदान पाने के बाद 83 रनों की पारी खेली और भारत को 166 रनों के स्कोर तक पहुंचने में मदद की। भारत ने यह मैच 45 रनों से जीता। रोहित मैन ऑफ द मैच बने।

मुर्तजा ने कहा कि जो हुआ वह निश्चित तौर पर अच्छा नहीं हुआ लेकिन गलतियां खेल का हिस्सा हैं और उन्हें उसी रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए। मुर्तजा ने कहा, "कैच छूटना मैच का हिस्सा है। यह किसी के साथ हो सकता है। इसे लेकर कुछ नहीं किया जा सकता।"

आमतौर पर बांग्लादेश टीम में शब्बीर अहमद या फिर नासिर हुसैन प्वाइंट पर फील्डिंग करते हैं लेकिन उस दिन शब्बीर बाउंड्री पर थे और नासिर खेल नहीं रहे थे

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें