हैदराबाद के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी केकेआर

Updated: Tue, Apr 21 2015 11:06 IST

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE) लगातार दो जीत से उत्साहित कोलकाता नाइट राइडर्स कल सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। गौतम गंभीर की अगुवाई वाली केकेआर टीम ने कल रात दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया। अब केकेआर तीन जीत और एक हार के बाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। 


जरूर जानें⇒ आईपीएल में गंभीर ने तोड़ा रैना का रिकॉर्ड

दूसरी ओर हैदराबाद को पिछले मैच में दिल्ली ने हराया और अब वह तीन हार और सिर्फ एक जीत के बाद छठे स्थान पर है। दिल्ली के खिलाफ मिली हार से हैदराबाद का मनोबल जरूर टूटा होगा क्योंकि टीम सिर्फ चार रन से चूक गई।

हैदराबाद की टीम बहुत हद तक अपने विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर है जो एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे। कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में तो मध्यक्रम भी विफल रहा। गेंदबाजी की अगुवाई दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन कर रहे हैं जिन पर बहुत कुछ निर्भर होगा। उनका साथ भुवनेश्वर कुमार देंगे।

दूसरी ओर केकेआर का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। उसके गेंदबाजों उमेश यादव और मोर्नी मोर्कल ने दिल्ली के खिलाफ कल उम्दा प्रदर्शन किया। बाद में गौतम गंभीर और युसूफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत तक पहुंचाया। दोनों टीमों के मौजूदा फार्म को देखते हुए केकेआर का पलड़ा भारी होगा लेकिन यदि वार्नर या स्टेन फार्म में आते हैं तो नतीजा हैदराबाद के पक्ष में भी जा सकता है।
एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें