राजस्थान के रॉयल्स से भिड़ेगी रॉयल के चैलेंजर्स

Updated: Thu, Apr 23 2015 16:42 IST

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)। जीत के रथ पर सवार राजस्थान रायल्स कल रॉयल चैलेंजर बैंगलौर से भिड़ेगी। लगातार तीन हार झेल चुकी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को इंडियन प्रीमियर लीग अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज राजस्थान रायल्स के खिलाफ शुक्रवार को जीत की राह पर लौटने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा । छह मैचों में पांच जीत दर्ज कर चुकी राजस्थान 10 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है।


जरूर पढ़े⇒42 के हो जायेंगे सचिन तेंदुलकर

उसे एकमात्र मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया । मुकाबला टाई रहने के बाद एलिमिनेटर से फैसला हुआ। दूसरी ओर बेंगलूर चार मैचों में तीन हारकर अंकतालिका में सबसे नीचे है । उसे एकमात्र जीत पहले मैच में गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली थी। कागजों पर सबसे मजबूत टीम रॉयल्स आईपीएल-8 संस्कारण में अबतक सबसे फिसीड्डी साबित हुई है।

विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, रिली रोसोयू अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं लेकिन अभी तक टूर्नामेंट में चल नहीं सके हैं । कोहली और डिविलियर्स ने इतना खराब नहीं खेला लेकिन आरसीबी की उम्मीदों का सरमाया जिनके कंधों पर है, उस गेल ने निराश किया। वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कल के मैच में टीम से बाहर रहे। 

वर्ल्ड कप के मैन आफ द टूर्नामेंट मिशेल स्टार्क के होने के बावजूद टीम की गेंदबाजी धारदार नहीं लग रही। दूसरी ओर राजस्थान पहले मैच से ही शानदार फार्म में है। अजिंक्य रहाणे और शेन वाटसन ने उसे अच्छी शुरूआत दी है और स्टीव स्मिथ के रहते मध्यक्रम कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। पिछले मैच में हालांकि पंजाब से मिली हार ने गेंदबाजों की कुछ कमजोरियां उजागर कीं । राजस्थान ने बुधवार को 191 रन का स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज बीच में दिशा भटक गए। स्टुअर्ट बिन्नी और जेम्स फाकनेर को आगामी मैचों में एहतियात बरतनी होगी।

टीमें- रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू- विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, दिनेश कार्तिक, एस बद्रीनाथ, डेरेन सैमी, मिशेल स्टार्क, निक मेडिनसन, वरूण आरोन, युजवेंद्र चहल, रिली रोसोयू, विजय जोल, योगेश टकावले, अबु नेचिम अहमद, हर्षल पटेल, अशोक डिंडा, संदीप वारियर, मानविंदर बिस्ला, इकबाल अब्दुल्ला, सीन एबट, एडम मिल्न, डेविड वीसे, जलज सक्सेना, सरफराज खान, शिशिर बवाने।

राजस्थान रॉयल्स- शेन वाटसन (कप्तान), अभिषेक नायर, अजिंक्य रहाणे, अंकित शर्मा, बेन कटिंग, दीपक हुड्डा, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, जेम्स फाकनेर, केन रिचर्डसन, करूण नायर, प्रवीण ताम्बे, राहुल तेवाटिया, रजत भाटिया, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, स्टुअर्ट बिन्नी, टिम साउदी, विक्रमजीत मलिक, क्रिस मौरिस, जुआन थेरोन, बरिंदर सिंह सरन, दिनेश सांलुके, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें