अनाधिकारिक टेस्ट में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए की पहली पारी में 345 रनों पर सिमटी

Updated: Sat, Aug 11 2018 18:18 IST
Twitter

11 अगस्त। डुआने ओलीवर (63 रन पर छह विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका-ए ने यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को इंडिया-ए को 345 रन पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका-ए ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक 59.5 ओवर में तीन विकेट पर 219 रन का मजबूत स्कोर बना लिया है और वह भी इंडिया-ए के स्कोर से 126 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है। स्कोरकार्ड

स्टंप्स के समय रसी वान डेर डु़सेन 63 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 18 और रूडी सेकेंड 65 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

जुबैर हमजा ने 125 गेंदों पर 15 चौकों के सहारे 93 रन बनाए। सारेल एर्वी ने 118 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की बदौलत 58 रन बनाए। हालांकि पीटर मलान पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। 

भारत की सीनियर टीम में खेलने वाले युजवेंद्र चहल अब तक दो और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक विकेट हासिल कर चुके हैं। 

इससे पहले, इंडिया-ए ने अपने कल के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 322 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम टीम 345 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम के छह बल्लेबाज दूसरे दिन 23 रन ही जोड़ सके। 

दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए ओलिवर के अलावा एनरिच नोर्टजी ने 69 रन पर दो विकेट, सेनुरान मुथुसामी ने 51 रन पर एक विकेट और डेन पिएडट ने 46 रन पर एक विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें