26 अप्रैल, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 24वें मैच में धोनी के साथ मिलकर अंबाती रायडू ने कमाल की बल्लेबाजी की और सीएसके को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
धोनी ने 70 रन की पारी खेली और असंभव से लक्ष्य 206 रन को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। धोनी के अलावा अंबाती रायडू ने भी धमाका कर किया। अंबाती रायडू ने 82 रन की ऐसी पारी खेली जो हमेशा याद की जाएगी।
धोनी और रायडू ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 101 रन की पार्टनरशिप करी जिसने मैच का पासा सीएसके की तरफ मोड़ दिया।
मैच के बाद जहां हर कोई धोनी और रायडू की पारी के बारे में दिल खोलकर बातें करी तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने अंबाती रायडू और धोनी को एक नया नाम दे दिया है।
मैथ्यू हेडन ने ट्विटर पर लिखा कि धोनी की पारी को देखकर वो सो नहीं पा रहे हैं। मैथ्यू हेडन ने धोनी को दुनिया का असली यूनिवर्सल बॉस कहा तो वहीं अंबाती रायडू को मिस्टर आइस मैन का खिताब दे दिया है।
Oh my God....please let me sleep why did you have to make @ChennaiIPL so awesome, @msdhoni the real universe boss and @RayuduAmbati Mr Iceman you have me so excited for the rest of this years @IPL I can’t sleep #WhistlePodu #unbelievable @StarSportsIndia
— Matthew Hayden AM (@HaydosTweets) April 25, 2018
आईपीएल 2018 में अंबाती रायडू ने अबतक 6 मैच में 283 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 158.99 का रहा है। अंबाती रायडू ने अबतक 2 अर्धशततक जमा चुके हैं।