आईपीएल 2018 में धमाल करने वाले अंबाती रायडू को मिला ये नया नाम, दिग्गज ने कर दी घोषणा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

26 अप्रैल, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 24वें मैच में धोनी के साथ मिलकर अंबाती रायडू ने कमाल की बल्लेबाजी की और सीएसके को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

धोनी ने 70 रन की पारी खेली और असंभव से लक्ष्य 206 रन को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। धोनी के अलावा अंबाती रायडू ने भी धमाका कर किया। अंबाती रायडू ने 82 रन की ऐसी पारी खेली जो हमेशा याद की जाएगी।

धोनी और रायडू ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 101 रन की पार्टनरशिप करी जिसने मैच का पासा सीएसके की तरफ मोड़ दिया।

मैच के बाद जहां हर कोई धोनी और रायडू की पारी के बारे में दिल खोलकर बातें करी तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने अंबाती रायडू और धोनी को एक नया नाम दे दिया है।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

मैथ्यू हेडन ने ट्विटर पर लिखा कि धोनी की पारी को देखकर वो सो नहीं पा रहे हैं। मैथ्यू हेडन ने धोनी को दुनिया का असली यूनिवर्सल बॉस कहा तो वहीं अंबाती रायडू को मिस्टर आइस मैन का खिताब दे दिया है।

आईपीएल 2018 में अंबाती रायडू ने अबतक 6 मैच में 283 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 158.99 का रहा है। अंबाती रायडू ने अबतक 2 अर्धशततक जमा चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें